अस्पताल में बनेगा मदर मिल्क बैंक

( 3286 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 13:03

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज सोसायटी की क्रियान्वयन समिति की मासिक बैठक बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि एसआरजी तथा जनाना अस्पताल में आने वाले रोगियों तथा उनके परिजनों को बेहतर सुविधाएं अस्पताल परिसर में प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले इन्डोर पैशेन्ट का मेडिकल रिकार्ड को डिजिटलाईज कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के लिए 8 लाख 40 हजार रुपए का व्यय किए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अस्पताल में बेहतर व्यय तथा लेखा प्रबंधन के लिए सहायक लेखाधिकारी तथा लेखाकार के पद सृजित करने के लिए शासकीय मण्डल को अनुमति हेतु पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। बैठक में अस्पताल के बर्न वार्ड में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने हेतु वार्ड में अविलम्ब सुधार करने के निर्देश भी अस्पताल अधीक्षक को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में बन रहे इमरजेन्सी वार्ड के ऊपर ही वृद्धजन वार्ड वृद्ध मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिए बनाने का निर्णय भी बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया। इसके अतिरिक्त जिन प्रसूताओं को प्रसव उपरान्त दूध नहीं आता है उनके नवजात शिशुओं के जीवन रक्षा हेतु अस्पताल परिसर में ही मदर मिल्क बैंक बनाने की भी अनुमति प्रदान की गई। इसके साथ-साथ अस्पताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई हेतु नए टेण्डर हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता निरंतर बनाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला कलक्टर द्वारा प्रदान किए गए। बैठक में मेडिकल कालेज के डीन डॉ. आर.के. आसेरी, एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक कर्नल डॉ. के.के. शर्मा, जनाना अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हेमराज पारेता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.