सारथी बालिका पुलिस प्रशिक्षण व शहीद हर्षित भदौरिया की शहादत को म्यूज़िकल सलामी

( 5704 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 12:03

बांसवाड़ा/ स्टेट क्राईम रिकार्ड ब्यूरो (राजस्थान पुलिस), राज सारथी फाऊण्डेशन और केयर संस्था द्वारा ‘सारथी’ बालिका पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा शहादत को सलामी देते हुए म्यूज़िकल सलामी 24 मार्च शनिवार को कॉलेज खेल स्टेडियम में शाम 4 बजे आयोजित होगी।स्टेट क्राईम रिकार्ड ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक तथा राज सारथी फाऊण्डेशन के संस्थापक पंकज चौधरी आईपीएस ने बताया कि सारथी एक सकारात्मक पहल है, जिसमें लाखों की तादाद में एक सशक्त माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं को वॉलेन्टियर के रूप में तैयार करना है, जो राज्य की आधी आबादी को जागरूक करने के साथ साथ पुलिस की सहयोगी बनेगी।
आयोजन की तैयारियों को राज सारथी बांसवाड़ा, केयर संस्थान के संस्थापक तुषार वर्मा, लॉयन्स क्लब वागड़ के सचिव एवं युवा नेता तपन मेघावत आदि की टीम अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम में चर्चित आई.पी.एस. पंकज चौधरी, मोटिवेटर शिफूजी शौर्य भारद्वाज, नगर परिषद सभापति डूंगरपुर के.के. गुप्ता, मि. राजस्थान देवेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगें। कार्यक्रम में शहर के प्रशासन के महत्वपूर्ण उच्च अधिकारीगण, समाजसेवी संस्थाओं व भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.