विशेष योग्यजन सहायता शिविर

( 5140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 12:03

बांसवाड़ा, दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अंग उपकरण सहायता शिविर 23 मार्च, शुक्रवार को कुशलबाग मैदान में आयोजित होगा। शिविर में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री धनसिंह रावत मुख्य अतिथ्य होंगे व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद अध्यक्षता करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दिलीप रोकड़िया ने बताया कि शिविर में विशेष योग्यजनों को ट्राईसाईकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवणयंत्र, ब्लाईड स्टीक इत्यादि का वितरण होगा। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तृतीय चरण में विशेष योग्यजनों को (चिन्हित) अंग उपकरण सहायता यथा ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, ब्लाईन्ड स्टीक, श्रवण यंत्र इत्यादि का वितरण होगा।निःशक्त विषेषयोग्यजनों को निःशुल्क अंग उपकरण वितरित करने के पात्र विशेष योग्यजनों को अंग उपकरण सहायता, मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण, बस पास, पेषन एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किये जाएंगे। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा (अस्थि, मानसिक विकलांग, श्रवण बाधित, नेत्र ) चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किये जायेगे।
शिविर में विशेष योग्यजनों हेतु आश्रय सेवा संस्थान बांसवाडा की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। शिविर में तलवाडा, बांसवाडा, छोटी सरवन ब्लॉक के विशेष योग्यजन को आमंत्रित किया गया साथ ही सम्पूर्ण जिले के पात्र विशेष योग्यजनों को कृत्रिम हाथ, पैर लगाने हेतु आश्रय सेवा संस्थान द्वारा विशेष तकनीकी टीम द्वारा उपलब्ध कराये जायेगे। शिविर में आने वाले विशेष योग्यजन समय पर अपने समस्त प्रमाण पत्र यथा चिकित्सा प्रमाण पत्र, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटो इत्यादि लेकर आए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.