अम्बामाता एवं मल्लातलाई क्षेत्र में सुकन्या शिविर

( 9112 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 12:03

उदयपुर,उदयपुर डाक मण्डल द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में बालिकाओं के खाते खोलने के लिए 23 मार्च को अंबामाता पुलिस थाने के पास एवं 80 फीट रोड मल्लातलाई क्षेत्र में विशेष शिविर लगाया जाएगा।
उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक रणजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि शिविरों की संख्या जनता की रुचि को देखते हुए बढ़ाई गयी है एवं शहरवासियों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।
उन्होंने क्षेत्र के पात्र अभिभावक एवं संरक्षकों से आह्वान किया है कि जिनकी बिटिया की उम्र 10 वर्ष से कम है, वे शिविर में उपस्थित होकर बिटिया का खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र एवं अभिभावक व संरक्षक का आधार कार्ड व एक फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
गोवर्धन विलास शिविर में खुले 151 खाते
परवर अधीक्षक श्री शक्तावत ने बताया कि गुरुवार को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आयोजित शिविरों की श्रृंखला में गोवर्धन विलास क्षेत्र में आयोजित विशेष सुकन्या शिविर के दौरान 151 सुकन्या खाते खोले गए। क्षेत्रीय पार्षद महेश त्रिवेदी ने शिविर का अवलोकन कर आमजन से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.