मुख्यमंत्री के हाथों उदयपुर के डॉ. दीपक पुरस्कृत

( 7831 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 12:03

मुख्यमंत्री के हाथों उदयपुर के डॉ. दीपक पुरस्कृत उदयपुर,राजस्थान आई.टी. डे के उपलक्ष्य में जयपुर में 19-21 मार्च तक आयोजित हुए डिजीफेस्ट के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आइडियाज को आमंत्रित करने के लिए ‘एजुहेक’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में राज्य के 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिक्षा के क्षेत्र में बेस्ट आईडिया के लिए राजकीय मीरा कन्या महाविद्यलय में भूगोल के सह-आचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी को प्रथम पुरस्कार प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदान किया। डॉ. माहेश्वरी ने उच्च शिक्षा में अध्ययन-अध्यापन को रुचिकर बनाने एवं विद्यार्थी को व्यस्त रखने के लिए ई-लेसन्स में इंटरेक्शन्स, एक्शन्स (बटन, स्लाइड, डायल आदि का प्रयोग), ट्रिगर्स, एनीमेशन, ओडियो नरेशन्स, वीडियो, क्लोस्ड केप्शन्स, इंटरेक्टिव प्रश्न-उत्तर आदि का समावेश कर अपना आइडिया प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक ‘डिजीटल टीचिंग- एन इनोवेटिव वे टू पॉलिश द पेबल्स’ था। पुरस्कारस्वरूप डॉ. माहेश्वरी को एक लेपटॉप, दो हजार रुपये नकद, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.