राजस्थान दिवस आयोजन के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं

( 12819 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 12:03

राजस्थान दिवस आयोजन के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं उदयपुर,राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, पर्यटन विभाग एव क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान फेस्टीवल मार्च 2018 के तहत संभाग स्तरीय परपरागत खेलों का आयोजन महाराणा भूपाल स्टेडियम में किया गया।
जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि विभिन्न परपरागत खेल प्रतियोगिताओं के तहत रस्साकस्सी में बालिका वर्ग में विजेता टीम चित्तौड़गढ़, बालक वर्ग में उदयपुर, सितौलिया में बालिका एवं बालक दोनो वर्गों में चित्तौड़गढ़, रूमालझप्पटा में चित्तौड़गढ़ विजेता, भारतीय कुश्ती में 65 किलो से अधिक में मनोज गुर्जर राजसमन्द प्रथम व अनमोल राजसमन्द द्वितीय, 65 किलो में लोकेश गुर्जर प्रथम, कृष्णवीर सिंह द्वितीय रहे। तीरन्दाजी में 20 मीटर में बालिका वर्ग में किन्जल, सीमा, मनीषा, अनिता एवं 40 मीटर में किन्जल, सीमा, मनीषा, अनिता एवं 20 मीटर में रोहित नाहर, सिकन्दर, अनिल, राहुल मीणा व 40 मीटर रोहित नाहर, फतेहसिंह, सिकन्दर, अनिल डामोर एंव कब्बड्डी में विजेता उदयपुर व उपविजेता चित्तौडगढ टीम रही। सभी विजेता टीमें 23 से 30 मार्च तक जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय परम्परागत खेल प्रतियोगिताओ में उदयपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।
संभाग स्तरीय मैराथन दौड़ 27 को
श्री झाला ने बताया कि कार्यक्रम के तहत संभाग स्तरीय मैराथन दौड़ 27 मार्च को सायं 5 बजे महाराणा भूपाल स्टेडियम पर आयोजित होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.