राईका समाज की महा पंचायत 24 अप्रैल को

( 8318 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 12:03

राईका समाज की महा पंचायत 24 अप्रैल को बाड़मेर राईका आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेष अध्यक्ष मेहराराम राईका ने बताया कि एसबीसी 5 प्रतिषत आरक्षण को लेकर 24 अप्रैल को उतरलाई में राजस्थान के सभी जिलों से पदाधिकारी भाग लेगें। राईका समाज के युवा आक्रोषित है। इस महापंचायत में भाजपा द्वारा घोषणा पत्र में 5 प्रतिषत आरक्षण देने का वादा किया वो भी पुरा नहीं किया तथा 1 प्रतिषत आरक्षण दिया जिसमें भी लागू करने में अनियमितताएं है। प्रदेष अध्यक्ष ने राईका समाज के साथ भेड़ बकरिया सहित आने का न्यौता दिया है। बाड़मेर जिलाधीष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विरोध प्रकट करेगें। राईका महापंचायत, गुर्जर, गाडोलिया लौहार पदाधिकारियों के साथ गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेष संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बेसला भाग लेगें ओर आगे की रणनीति तय करेगें। मेहराराम राईका ने इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए कई गांवों गंगासरा, गुड़ामालानी, डाबड़ व गांधव में एक बैठक में राईका समाज के लोगों को भाग लेने का आह्वान किया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.