रंगों के द्वारा दिया जल बचाने का सन्देश

( 8890 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 12:03

रंगों के द्वारा दिया जल बचाने का सन्देश विश्व जल दिवस पर हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन...
बून्दी,विश्व जल दिवस के अवसर पर उमंग संस्थान द्वारा विभिन्न स्थानों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
चौधरी कल्याण लाल स्मृति जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता के प्रथम चरण में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्बोरी में ओंकार सिंह हाडा, महर्षि गौतम माध्यमिक विद्या मंदिर कापरेन में सत्यनारायण गौतम और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुन्धन में शोभा कँवर के संयोजन में जल बचाओं-जंगल बचाओं-पक्षी बचाओं विषय पर स्कूल स्तर पर पोस्टर बनवाये गये। बच्चों ने भाग लेते हुए पुरे उत्साह से अपने पोस्टरों में रंगों के द्वारा जल बचाने का सन्देश दिया।
प्रतियोगिता संयोजक जीतेन्द्र वर्मा और समन्वयक महेश श्रृंगी ने बताया कि चौधरी कल्याण लाल स्मृति जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता 25 मार्च तक विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता गौरैय्या दिवस, वानिकी दिवस और जल दिवस के मौके पर आयोजित करवाई जा रही हैं, जिसमे सभी आयु वर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकते है। प्रतियोगिता का मूल्यांकन विद्यालय और जिला दोनों स्तर निर्णायकों द्वारा किया जायेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.