पेसिफिक कॉलेज के छात्राध्यापको का स्काउट/गाईड शिविर प्रारम्भ

( 29148 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 18 15:03

पेसिफिक कॉलेज  के छात्राध्यापको का स्काउट/गाईड शिविर प्रारम्भ पेसिफिक कॉलेज ऑफ टीचर्स एज्यूकेशन के बी.एस.टी.सी. प्रथम एवं द्वितीय वर्श के छात्राध्यापको का सात दिवसीय कब मास्टर/बुलबुल शिविर आज श्री शिवजी गौड उपनिदेषक प्रारम्भिक शिक्षा उदयपुर मण्डल के मुख्य आतिथ्य, डॉ. आर.एल.धींग पूर्व उपनिदेषक ैप्म्त्ज् की अध्यक्षता एवं डॉ. जोगेन्द्र सिंह प्राचार्य, पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के विशिष्ट आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ। संस्था निदेशक खेल शंकर व्यास के अनुसार सात दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के २०० छात्राध्यापको को हिन्दुस्तान स्काउट गाईड राजस्थान राज्य के मण्डल संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल एवं श्रीमती ष्वेताराज डोडिया, स्टेट ओर्गेनाइजर के मार्गदश्र्ान में स्काउट/गाईड की विभिन्न गतिविधियो एवं प्रायोगिक कार्यो की जानकारी दी जायेगी। छात्राध्यापको के भोजन एवं आवास की व्यवस्था शिविर स्थल पर ही की गई है। शिविर के प्रथम दिवस ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमो का परिचय दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियो को राज्य सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा जो इन छात्राध्यापको के शिक्षक बनने पर अनिवार्यतः प्रस्तुत करना होता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिलेश तिवारी सहायक प्रोफेसर ने किया तथा धन्यवाद प्रदीप मेघवाल मण्डल संगठन आयुक्त ने दिया। शिविर प्रशिक्षण हिन्दुस्तान स्काउट गाईड राजस्थान राज्य द्वारा दिया जा रहा है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.