सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री वरचन्द गहलोत से कीभेंट

( 12363 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Mar, 18 13:03

 सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री  वरचन्द गहलोत से कीभेंट दृष्टि बाधित दिव्यांगो को मिलेंगे अब मोबाईलफोन
नई दिल्ली, चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज दिल्ली में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता मंत्री था वरचन्द गहलोत से भेंट की तथा दिव्यांगजनों के लिये विभिन्न विषयों परचर्चा की।
सांसद जोशी ने बताया की इस अवसर पर जिले के दिव्यांगजनों को एडिप योजनार्न्तगत ,जिले के दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों को विशेष सॉफ्वेयर वाले मोबाईलहेतु अनुरोध किया साथ ही श्रवण बाधित विशेषयोग्यजन को श्रवणयन्त्र उपलब्ध कराने का आग्रह करने पर केन्द्रीय मंत्री ने जिले के चयनित ऐसे विशेषयोग्यजन की सूचि भिजवानें हेतु कहा ताकीपात्र ताधारी सभी विशेषयोग्यजनों को उक्त सहायता भिजवायीजासके।सांसद ने आवश्यक होने पर सांसद कोष से भी राशि उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान की।
सांसद ने चित्तौडगढ एवं प्रतापगढ जिले को भी वयो श्री योजना में भी जोडने का अनुरोध किया जिससे जिले के पात्र वरिष्ठजनकोचश्में, छडीतथाश्रवण यन्त्र निःशुल्क उपलब्ध हो सकेंगे। चित्तौडगढ की तर्ज पर प्रतापगढ जिला चिकित्सालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर में लिफट स्वीकृत करनें एव दिव्यांगपुर्नवास केन्द्र भी स्वीकृत करने का अनुरोध किया जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने राज्य सरकार से प्रस्ताव भिजवानें पर स्वीकृतिका आश्वासन दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.