कृषक व पशुपालकों की कल्याणकारी योजनाएं जीवन में लाएंगी खुशहाली

( 11988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Mar, 18 11:03

कृषक व पशुपालकों की कल्याणकारी योजनाएं जीवन में लाएंगी खुशहाली बांसवाड़ा/ कृषकों व पशुपालकों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊँचा उठाना चाहिए। जिससे समाज, क्षेत्र, प्रदेश व देश तरक्की की दिशा में आगे बढ़ेगा। यह आह्वान संसदीय सचिव भीमा भाई ने पशुपालन विभाग द्वारा छोटी सरवा के खेरियापाड़ा गांव में कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के तहत बकरा-बकरी प्रदर्शन तथा पशुपालकों के लिए एक दिवसीय सेमीनार में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के 49 गांवों में राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना संचालित है जिसमें विशय विषेशज्ञों द्वारा कृषि पशुपालन, उद्यान विभाग एवं जलग्रहण विकास विभाग ने क्षेत्र के कायाकल्प का दायित्व लिया है जिसमें सभी की सहभागिता से योजना के अच्छे परिणाम प्राप्त किये जा सकते है। सरकार द्वारा क्षेत्र में सहज पशुचिकित्सा मुहैया कराने के लिये ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा केन्द्रों की स्थापना की जा रही है जिससे पशु स्वास्थ्य एवं संरक्षण को बल मिलेगा।
विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नेत्रपाल सिंह ने स्वागत किया। जिला नोडल अधिकारी डॉ.राजीव आनन्द उपनिदेशक (जयपुर), डॉ.मनोज शर्मा उपनिदेशक पशुधन, डॉ.लालचन्द, डॉ.रतन बंसल आदि मौजुद थे। शिविर संयोजक डॉ. केशव राणावत ने शिविर के उद्देश्योें की जानकारी दी।
आरम्भ में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव भीमा भाई, समाजसेवी कानहेंग रावत, जगदीश आर्य, जगदीष डिन्डोर, सरपंच कलावती डोडियार, कुशलगढ़ तहसीलदार परमानन्द मीणा आदि का संयुक्त निदेशक डॉ. नेत्रपाल सिंह ने स्वागत किया।
इस दौरान सेमीनार के दौरान विभाग द्वारा लगाई गयी एजोला, (समुन्द्री घास), बकरा-बकरी प्रदर्शनी का संसदीय सचिव भीमा भाई व जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया। विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. शेखर बुट्टे ने जानकारी दी। सेमीनार में लेडी लिंक वर्कर लक्ष्मी भगोरा, पार्वती मईडा, तोली मईडा आदि ने पशुपालन के अपने अनुभव बताये शिविर में कुशलगढ तहसीलदार परमानन्द मीणा ने श्रेष्ठ लेडी लिंक वर्कर लक्ष्मी देवी को उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रंशसा पत्र, 500 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
उन्नत बकरा पालक हवारूंडी निवासी कला/विरसिंग प्रथम, मोहकमपुरा निवासी कमला/गोपाल द्वितीय, मोहकमपुरा निवासी सतु/मोतीसिंह तृतीय रहे। उन्नत बकरी पालक में गलधर निवासी सांतु/तेरसिंह प्रथम, मोहकमपुरा निवासी कमली/कलसिंह द्वितीय, गलधर निवासी कोदरी/मन्जीया तृतीय, बकरी के सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन का पुरस्कार गलधर के शांतु/तेरहसेंग को, प्रगतिशील बकरा-बकरी पालक में बावलियापाड़ा के भुला/लक्ष्मण को प्रथम, खेरियापाड़ा के मीरा/सोहन द्वितीय रहे। इन विजेताओं को प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.