अभूतपूर्व हुआ हाथीपोल पर त्रिवेणी महासंगम

( 11574 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 18 14:03

डॉ. प्रदीप कुमावत

अभूतपूर्व हुआ हाथीपोल पर त्रिवेणी महासंगम उदयपुर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर, आलोक संस्थान एवं सर्व समाज, संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नव सम्वत्सर महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज तीन स्थानों नाथद्वारा से, बैजनाथ महादेव से तथा बोहरा गणेश जी से ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा निकाली गयी। ढोल नगाडो, जय घोष नव सम्वत्सर के नारों और भारत माता की जय के उद्घोष के बीच जब तीनों ओर से यात्रा का त्रिवेणी महासंगम हाथीपोल पर हुआ माना चारों दिशायें सिमट कर हाथीपोल पर आ गई हो। चारों तरफ ओम की पताका फहराई जा रही थी। वन्दे मातरम, भारत माता की जय, हमारा संवत विक्रम संवत के उदघोष से हाथीपोल गूंजयमान हुआ।
अभूतपूर्व हुआ हाथीपोल पर त्रिवेणी महासंगम ः डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि तीनों ज्योति कलश
संस्कृति चेतना यात्रा का हाथीपोल पर भव्य त्रिवेणी महासंगम हुआ। चारों तरफ ओम पताका फहराई गयी। दाउदी बोहरा समाज द्वारा बैण्ड द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही अनेक संगठनो, समाजों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारत माता आरती की गयी।
सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना पद यात्रा ः हाथीपोल से जगदीश चौक
हाथीपोल पर तीनों यात्राओं के महासंगम के बाद सामाजिक समरसता के रूप में हाथीपोल से जगदीश चौक तक गाजे-बाजे के साथ पद यात्रा निकाली गयी जो जगदीश चौक पहुँची। पद यात्रा का पूरे मार्ग में भव्य स्वागत किया गया। जगदीश चौक से सात मंदिरों से लाई ज्योतियों को महिलाओं द्वारा गणगौर घाट ले जाया गया।
ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा का हुआ भव्य स्वागत ः
प्रथम ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा नाथद्वारा धाम से दोपहर ३ बजकर ३० मिनिट पर प्रारम्भ हुई। नाथद्वारा से यात्रा को राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत, महंत सुन्दर दास जी, सुधाकर शास्त्री, पुलिस उपाधीक्षक कानसिंह भाटी, संगीता चौहान, कैलाश राठी, निश्चय कुमावत, डॉ. मुरलीधर कनेरिया ने ज्योति प्रज्जवलन कर रवाना किया। इस यात्रा में सम्मानित अतिथियों में डॉ. प्रदीप कुमावत, महंत सुन्दर दास जी, निश्चय कुमावत, कृष्णकान्त कुमावत थे।
यह यात्रा नाथद्वारा से आरम्भ होकर एकलिंगजी, चिरवा, अम्बेरी, सुखेर, भुवाणा, पूला, फतहपुरा,पंचवटी,
चेतक चौराहा होते हुये हाथीपोल पहुंची।
इस यात्रा का झुलेलाल सेवा समिति, अरवाना मोल, बोहरा समाज, सिंधी समाज, नरेन्द्र मार्बल, मोनिका पेलेस, कृष्णा मोटर्स, दक्ष एकेडमी, ग्राम पंचायत भुवाणा, दिव्यांग कल्याण समिति, के डी स्कूल यूनिफोर, जे के बिर्ल्डस, अखिल भारतीय मेवाड टांक फतहपुरा, ज्योति ज्वेलर्स, आशापुरा टां्रसपोर्ट, रॉयल मोटर्स, हेड क्वार्टस, भारत विकास परिषद्, झुलेलाल समिति, सहितअनेक संगठनों, संस्थानों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही डॉ. प्रदीप कुमावत का माल्यार्पण से व पगडी पहनाकर उनका अभिनन्दन भी विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया।
दूसरी यात्रा बेजनाथ महादेव सीसारमा से निकाली गयी। इस यात्रा में सम्मानित अतिथियों में उदयपुर ग्रामीण विधायक फलसिंह मीणा, नारायण जोशी, नरेन्द्रसिंह राठौड,थे।
तीसरी यात्रा बोहरा गणेश जी से निकाली गयी। इस यात्रा में सम्मानित अतिथियों में उप महापौर लोकेश द्विवेदी, पार्षद जगत नागदा, नंदलाल, शंभुसिंह, रमेश चौधरी थे।
सभी यात्राओं का सभी जगह पुष्प वर्षा द्वारा, वरूण पूजा द्वारा, ढोल नंगाडो के साथ आरती के द्वाराभव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा के लिए विशेष प्रकार का अश्व-रथ सजाया गया। जगह-जगह करीब १०१ स्वागत द्वार लगाए गए तथा पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का व्यापक स्वागत किया गया।
सप्त ज्योति कलश यात्रा ः ः जगदीश चौक से मेवाड के उन सभी तीर्थ स्थलों से लाई गई ज्योतियाँ प्रथम ज्योति नाथद्वारा से, एकलिंग जी से दूसरी ज्योति, बोहरा गणेश जी से तीसरी ज्योति,बेजनाथ महादेव जी से, पांचवी अम्बामाता से छठी और सातवीं जगदीश मन्दिर से। इन सातों ज्योतियों का समागम यहाँ जगदीश चौक प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर विभिन्न समाजों की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा और सप्त ज्योति यात्रा जगदीश मन्दिर से गणगौर घाट तक निकाली गयी।
सम्वत् २०७४ की हुई शानदार विदाई ः तीन दिवसीय नववर्ष महोत्सव के अन्तर्गत तीनों ज्योति कलश चेतना यात्राओं का गणगौर घाट पर पहुँचने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। साथ ही गंगा आरती, दीप प्रवाह कर सम्वत् २०७४ को विदा किया गया। भव्य आतिशबाजी की गयी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, हरिहर आश्रम के महंत सुन्दरदास जी थे। अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने की।
विशिष्ट अतिथियों में उप महापौर लोकेश द्विवेदी, हेमेन्द्र श्रीमाली, दीपक शुक्ला, दामोदर जी, शान्तिलाल जैन, पुष्कर लौहार, नाहर सिंह, अजय जी, चेतना जी, नगर निगम के जगदीश मेनारिया, मन्दाकिनी धाबाई, सीमा साहू, राजश्री गांधी, डॉ. जयराज आचार्य, राजेन्द्र नाहर, निश्चय कुमावत थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा
कि आज जो ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ उससे प्रतीत होता है कि जो नववर्ष समारोह समिति ने ३९ वर्षों पहले प्रयास किया उसका परिणाम अब नजर आने लगा है। लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति जोश देखकर ऐसा लगता है कि लोग नव संवत्सर को नये साल के रूप में मनाने लगे है। डॉ. कुमावत ने कहा कि आने वाला सम्वत् विरोधकृत संवत है। यह नागरिकों के लिये खुशहाली लायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों को नव सवत्सर २०७५ की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
आज (१८मार्च ) आलोक संस्थान के छात्र-छात्राएं तिलक लगाकर, नीम की कोपलें, मिश्री खिलाकर देंगे नव सम्वत्सर २०७५ विरोधकृत संवत की शुभकामनाएं
आज चैती एकम् की निकलेगी सवारी और दूधतलाई पर होगा स्वागतम् २०७५
वन्दन-अभिनन्दन ः डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आज प्रातःकाल नव सम्वत्सर की वेला में सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। प्रातःकाल शहर के विभिन्न चौराहों पर आलोक संस्थान के चार हजार छात्र-छात्राएँ ध्यानवेश पहनकर प्रातः ९ बजे से ११ बजे तक सम्पूर्ण उदयपुरवासियों को नीम, मिश्री व काली मिर्च खिलाकर नव सम्वत्सर की शुभकामनाएँ देंगे। साथ ही ईको फ्रेण्डली हल्दी-चंदन युक्त तिलक लगाकर लोगों को नव सम्वत्सर पर पर्यावरण रक्षा का संदेश भी इस माध्यम से देंगे, वहीं छात्रों द्वारा अपने हाथों से बनाये २० हजार नव सम्वत्सर की शुभकामनाओं के संदेश पत्रक वितरित किए जाएँगे तथा प्रत्येक परिवारजनों से यह निवेदन किया जाएगा कि इस अवसर पर वे सभी अपने-अपने घरों में पाँच दीपक अवश्य जलाएँ यह संदेश भी इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया जाएगा।
चैती एकम् री सवारी इस अवसर पर पाला गणेश जी से दूधतलाई तक सायं ६.३० बजे चैती
एकम् री सवारी निकाली जायेगी जिसमें महिलायें सर पर कलश व दीपक लेकर चलेगी।
स्वागतम् २०७५, भव्य आतिशबाजी, मेले का आयोजन
इस अवसर पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा दूधतलाई पर भव्य कार्यक्रम स्वागतम् २०७५ आयोजित किया जायेगा। दूधतलाई पर रंग व पुताई की गयी है। इस अवसर पर दूधतलाई को दुल्हन की तरह रोशनी से सजाया जायेगा। आतिशबाजी की जायेगी।







साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.