3 हजार लीटर नकली घी उदयपुर में बरामद

( 9849 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 18 14:03

उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने भुवाणा में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक गोदाम में दबिश देकर 10 लाख रूपए मूल्य की किमत का 3 हजार 62 लीटर नकली घी बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में नकली घी का स्टोर करने वाले और बेचने में एक आरेापी को गिरफ्तार भी किया है। मामले में अन्य आरोपी भी है, जो फरार चल रहे है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने जिले भर में इस तरह से नकली घी और नकली खाद्य-पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस पर अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक शहर हर्ष रत्नू के निर्देशन में थानाधिकारी मोतीराम, एएसआई नारायणसिंह को सूचना मिली कि भुवाणा बाईपास पर रामनगर कच्ची बस्ती में एक गोदाम में अवैध रूप से घी रखने और उसे बेचने की जानकारी मिली। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआर्ई नारायणसिंह ने जाब्ते के साथ वहां पर दबिश दी। दबिश के दौरान गोदाम पर मालिक किर्ती कुमार पुत्र प्रकाशचन्द्र चित्तौड़ा निवासी हिराबाग कॉलोनी शोभागपुरा मिला।
पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो पूरा गोदाम में घी के डिब्बे मिले। पुलिस के अनुसार गोदाम में 250 ग्राम, आधा लीटर, एक लीटर, दो लीटर और पांच लीटर के डिब्बे और पैकिंग में घी मिला। इस पर पुलिस ने सारा घी जब्त किया। पूरे गोदाम में से पुलिस को 3 हजार 62 लीटर घी बरामद हुआ। यह देखकर पुलिस ने घी जब्त कर गोदाम सीज कर आरोपी को थाने पर लाया गया। पुलिस के अनुसार गोदाम में से हरियाणा एगमार्क देशी घी और पारको डेयरी प्रोडक्ट का देशी घी के डिब्बे मिले थे। गोदाम से मिले घी कि कुल किमत 10 लाख रूपए से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी गोदाम मालिक किर्ती कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर को भी सूचना दी और मौके पर बुलाकर सैम्पल एकत्रित करवाए। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला दर्ज कर लिया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.