23वीं भगवान मीनेष जयन्ति पर निकलेगी कलश यात्रा

( 13623 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 18 11:03

के.डी. अब्बासी

 23वीं भगवान मीनेष जयन्ति पर निकलेगी कलश यात्रा कोटा । आदिवासी मीना समाज उत्थान समिति रंगपुर रोड, कोटा जंक्शन के अध्यक्ष पी.डी. मीना ने स्टेशन रोड स्थित सनफ्लावर रेस्टोरेंट में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जानकारी हेतु हुए बताया कि 23वीं भगवान मीनेष जयन्ति के अवसर पर 20 मार्च को प्रातः 8 बजे रंगपुर रोड रिद्दी-सिद्दी नगर में गणेश मंदिर महिलाओं की कलश यात्रा प्रारम्भ होकर सरस्वती कोलोनी होती हुई रंगपुर रोड आदिवासी मीना समाज के भवन पर सम्पन्न होगी।
उन्होंने बताया कि 20 मार्च की शाम को एक आम सभा का आयोजन किया गया है। आम सभा के बाद प्रतिभावान बच्चों को पारितोषिक वितरण किया जायेगा। साथ ही कोटा के जाबांज चेतन चीता का भी समाज की ओर से आमसभा में सम्मान किया जायेगा। इसके अलावा समाज को आवंटित हुए भूखण्ड पर सामुदायिक भवन निर्माण की रूपरेखा भी तय की जायेगी ताकि लोगों को उसका अधिक से अधिक फायदा मिल सके।
इस अवसर पर रंगपुर रोड मीना समाज के भवन पर एक भण्डारा रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में चार से पांच हजार लोगों के सम्मिलित होने की सम्भावना है।
समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत यूआईटी सचिव, आर.डी. मीणा, समारोह स्वागत के अध्यक्ष, जमनाशंकर मीणा, समारोह के अध्यक्ष, जोन सिंह मीणा सहित दर्जनों मीना समाज के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.