28 महिलायें वूमन ऑफ सबस्टेन्स अवार्ड से हुई सम्मानित

( 11716 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 18 10:03

नारी का एक गुण पुरूषों के सौ गुणों पर भारी

28 महिलायें वूमन ऑफ सबस्टेन्स अवार्ड से हुई सम्मानित उदयपुर। एम स्क्वायर इवेन्ट्स, ,डीसीबी बैंक की ओर से आज प्रतापनगर भुवाणा बाईपास स्थित ब्लू फेदर होटल एवं स्पा में वूमन ऑफ सब्सटेन्स अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अपने-अपने क्षेत्रें में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शहर की प्रति६ठत 28 महिलाओंं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आनन्द गुप्ता ने कहा कि नारी गुणों की खान है। उसका एक-एक गुण पुरूषों के सौ गुणों पर भारी होता है। नारी को अपने भीतर छिपी शक्तियों को पहिचान कर जीवन में आगे बढना चाहिये। उसे पुरूषों से प्रतिस्पर्धा नहीं वरन््ा उनके साथ कदमताल मिलाते हुए आगे बढना चाहिये। आज समारोह में सम्मानित हुई नारियों के कार्य यह दशार्ते है कि अब पुरूष प्रधान समाज नहीं रहा वरन् यह अब आपसी सहयोग समाज होता जा रहा है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए मुकेश माधवानी ने कहा कि वे इस प्रकार के मंच पर नारियों का सम्मान कर रहे है।जिन्हने अपने-अपने क्षेत्र् में अपने कार्यो से शहर ही नहीं वरन् दो-विदेश में अपनी पहिचान बनायी है।
ये महिलायें हुई सम्मानित-समारोह में विमला भण्डारी, रजनी कुलश्रे६ठ, सरोज शर्मा खत्री, पु६पासिंह, कृ६णा जांगिड,शकुन्तला सरूपरिया, पूनम जोशी,भारती राज, डॉ. स्मितासिंह,मनोरमा पालीवाल, डॉ. मनीषा वाजपेयी,डॉ. संगीता गोयल,डॉ. विनीता छाबडा, डोली तलवार,प्रीति रंाका,नीलकमल अग्रवाल,स्नेहा चढ्ढा, ज्योति चौहान,शुभ सुराणाा,सौम्या लुथरा,नीतू सागर,मीनू त्र्पिाठी,आशा सेम्युअल,सलोनी नागौरी,डॉ. संगीता गुप्ता,रेखा सिसोदिया,डा. वन्दना छाबडा,वूमन मन्टोर्स फोरम,सिन्धी सखी ग्रुप को प्रशसित पत्र् एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरूआत की। अंत में आशीष छाबडा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ.स्वीटी छाबडा, डॉ. सीमा सिंह,तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई,रेखा सोनी सहित 200 से अधिक महिलायें मौजूद थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.