भारत मुक्ति मोर्चा एवं ओफसूट विंग्स का जिला स्तरीय एक दिवसीय केडर आयोजित

( 9152 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 18 13:03

भारत मुक्ति मोर्चा एवं ओफसूट विंग्स का जिला स्तरीय एक दिवसीय केडर आयोजित मूल निवासी महापुरूषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान-राठौड़
बाड़मेर,बहुजन महापुरूषों की विचारधारा को मूल निवासी समाज के जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए भानजी भाई राठौड़ एडोप्सन इंचार्ज बामसेफ राजस्थान ने बताया कि मूल निवासी महापुरूष बहुजन नायक ज्योतिराव फूले ने 1848 से बहुजन समाज के लिए आन्दोलन को हमारे समाज में स्थापित करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को घर घर तक पहुंचाना होगा। बामसेफ के जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रषिक्षण देते हुए बताया। प्रषिक्षण में राठौड़ ने बताया कि बहुजन समाज के बुद्धिजीवी लोगों को समाज के लिए श्रम, कला, हुनर, बुद्धि, तन-मन-धन, पे-बैक-टू सोसायटी मिषन के तहत कार्यक्रम चलाकर हमें लोग बहुजन महापुरूषो की विचारधारा को समाज में स्थापित करना होगा।


कार्यक्रम की उद्घाटक के तौर डाॅ. आषुतोष मीणा ने बताया कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम हमारे बहुजन समाज के प्रत्येक युवा विद्यार्थी, महिला किसान, तक विचारधारा को स्थापित कर सकते है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौलवी हिदायतुल्ला गागरिया ने बताया कि हम बहुजन मजलूम साथीयों को अपने हक अधिकार दस्तूर को बचाने के लिए एक साथ आना होगा। हम सभी मजलूमों में इतेहाद पैदा करना होगा। बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के जिला स्तरीय कैडर कैम्प में बहुजन समाज के सैकड़ों की संख्या में एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम मोर्चा के युवा विद्यार्थी, महिला बुद्धिजीवी, हित चिन्तक, बहुजन समाज के लोग, बुद्धा फूले अम्बेडकरी आन्दोलन में शामिल हुए। कार्यक्रम प्रभारी बहुजन चिन्तक मोतीराम मेणसा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में बीवीएम जिला संयोजक प्रेम पंवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.