148 लोगों ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प लिया

( 1960 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 18 11:03

शहर के शहीद चौराहे पर कबीरपंथी संत रामपाल महाराज का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सभी धर्म शास्त्रों गीता, बाइबिल, कुरान, गुरु ग्रंथ साहेब, पुराणों व कबीर सागर में लिखे गूढ़ रहस्यों को दिखाकर उनका वाचन किया गया। साथ ही उसका जीवन में अनुसरण करने का उपदेश दिया गया। कार्यक्रम में समाज में व्याप्त दहेज प्रथा को मिटाने तथा नशा मुक्त भारत बनाने के लिए सत्संग रूपी अमृतमय वाणी के माध्यम से जनता को जागरूक किया। आयोजनकर्ता खेताराम व बुधाराम ने बताया कि संत रामपाल महाराज के द्वारा गांव-गांव में इस तरह के सत्संग के कार्यक्रम कर दहेज प्रथा को रोकने, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने तथा मानवता के लिए सभी की सहायता करने का संदेश दिया जा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.