जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

( 6917 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Mar, 18 11:03

झालावाड़ । जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 17 मार्च कोे 12 बजे मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि बैठक में पूर्व मिटिंग की कार्य पालना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अक्षदा कार्यक्रम, कुपोषण उपचार केन्द्र, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, कुशल मंगल, शुभलक्ष्मी, राजश्री, आरबीएसके, मातृ मृत्यु, क्वालिटी एश्योरेन्श, एमएसएनए मोबाईल एप, पीसीटीएस, निःशुल्क दवा व जॉच योजना, पीसीपीएनडीटी, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, मौसमी बीमारीयों एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर चर्चा की जावेगी। साथ ही बैठक में सभी राष्ट्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं के लक्ष्यों की शत्-प्रतिशत पूर्ति पर विशेष कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी एवं पीएचसी भाग लेंगे।
अल्पसंख्यक समुदाय के स्वयं सहायता समूह होंगे लाभान्वित
झालावाड़ । अल्पसंख्यक समुदाय के स्वयं सहायता समूह को इसी वित्तीय वर्ष में लाभान्वित किए जाने के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि जिले के ऐसे स्वयं सहायता समूह जिनमें 70 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग के सदस्य
अकलेरा की 25 ग्राम पंचायतों के ओडिएफ हेतु सत्यापन दल रवाना
झालावाड़ 16 मार्च। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत पंचायत समिति अकलेरा की 25 खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों के भौतिक सत्यापन के लिए शुक्रवार को सत्यापन दल रवाना हुआ।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के परियोजना समन्वयक मुकेश शर्मा ने बताया कि सत्यापन दल द्वारा मोर्निंग फोलोअप कर ग्राम पंचायतों के समस्त गांवों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के आदेशानुसार ग्राम पंचायतों की वस्तुस्थिति रिपोर्ट जिला कार्यालय में भिजवाई जाएगी। जिसके उपरान्त ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाएगा।
प्रधान मोरम बाई ने मृतक के आश्रितों को भेंट की सहायता राशि
झालावाड़ 16 मार्च। भवन संनिर्माण कल्याण योजना में पंजीकृत हिताधिकारी भंवरलाल लोधा निवासी मान्याखेडी तहसील मनोहरथाना जिला झालावाड की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण उक्त मृतक हिताधिकारी के समस्त आश्रितों को भवन संनिमार्ण कल्याण मण्डल द्वारा संचालित योजना के तहत सहायतार्थ स्वरूप कान्ति बाई पत्नि भंवरलाल को 1 लाख रूपये नकद एवं उसके अश्रित तेजमल और विनोद को 3 वर्ष के लिये सावधि जमा खाते में 50000-50000 रूपये जमाकर एफडी मनोहरथाना प्रधान मोरम बाई तंवर द्वारा सौंपी गई।
भवन संनिमार्ण कल्याण मंण्डल द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत 607 लाभार्थियों को 80 लाख 96 हजार की राशि स्वीकृत की गई। साथ ही अब तक 7 हजार से अधिक श्रमिकों को उक्त योजनान्तर्गत पंजीकृत किया जा चुका है। इस मौके पर विकास अधिकारी कैलाश चन्द मीना, रामकैलाश तंवर, राधा किशन लोधा, वार्ड पंच रामप्रसाद मीणा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.