जिला सतर्कता समिति की बैठक में 11 प्रकरणों को निस्तारण

( 12645 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 18 16:03

जयपुर । जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विचाराधीन 24 प्रकरणों मंें से 11 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, शेष लम्बित रहे।
जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित परिवादियों का उनके प्रकरणों के संबंध में बारी-बारी से पक्ष सुना एवं लम्बित रखे गये प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बस्सी तहसील में सिंगणों की ढाड़ी हीरावाला की परिवादी द्वारा ग्राम कानोता में उनके मकान से अनाधिकृत रूप से बेदखल करने के बारे में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित प्रकरण में जिला कलक्टर ने तहसीलदार को आगामी मीटिंग से पहले मौका रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। करतारपुरा निवासी परिवादी द्वारा कच्ची बस्ती करतारपुरा का कब्जा वापिस प्रार्थी को आवंटित करने के जयपुर विकास प्राधिकरण से संबंधित में जिला कलक्टर ने जे.डी.ए के अधिकारियों को आगामी 10 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। तहसील जमवारामगढ़ के गांव गुडावास में गैर मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के प्रकरण में तहसीलदार को 19 मार्च तक वांछित कार्यवाही करने के लिए पाबन्द किया गया। तहसील फागी के ग्राम डालनीया में मासी नदी में अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्के-कच्चे कुओं का निर्माण कर जल का दोहन करने की ग्राम वासियों की शिकायत से संबंधित प्रकरण में जिला कलक्टर ने फागी के उपखण्ड अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला प्रमुख श्री मूलचन्द मीना, विधायक श्री फूल चन्द भिन्डा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) एवं सतर्कता समिति के सदस्य सचिव श्री सूनील भाटी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री श्याम सिंह शेखावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.