दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर

( 20381 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 18 15:03

उदयपुर। जैनाचार्य श्री देवेन्द्र मुनि शिक्षण एवं चिकित्सा शोध संस्थान ट्रस्ट एवं सूरजदेवी भंवरलाल गोखरू चेरिटेबल ट्रस्ट के साझे में उपाध्याय गुरूदेव श्री पुष्करमुनि म.सा. के 25वें पुण्य स्मरण दिवस पर सेलिब्रेशन मॉल के सामने देवेद्र धाम पर 17 व 18 मार्च को चतुर्थ विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा। शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सूरजदेवी भंवरलाल गोखरू चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र गोखरू ने बताया कि उदयपुर संभाग ही नहीं, राज्य के कई जिलों तथा अन्य राज्यों से भी मरीजों के पंजीकरण का सिलसिला जारी है। गुरुवार शाम तक 15॰॰ लोगों ने पंजीकरण करवा लिया। पंजीकरण शुक्रवार शाम 6 बजे तक होंगे। रजिस्ट्रेशन के साथ ही निशुल्क जांचों का सिलसिला भी शुरू हो गया है ताकि वे शिविर में तत्काल डाक्टर को दिखा कर स्वास्थ्य लाभ ले सकें। फोर्टिज व सुप्राटेक में चुनिंदा मरीजों की निशुल्क जांचें की जा रही हैं। शिविर में सामान्य रोगों सहित कई असाध्य रोगों पर अहमदाबाद के नामी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सक परामर्श देंगे। दिनेश मुनि, डॉ. दीपेन्द्र मुनि, डॉ. पुष्पेंद्र मुनि की प्रेरणा से आयोजित हो रहे इस शिविर में दोनों दिन सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन सीमित संख्या में हैं , पुरानी दवा पर्ची जांच रिपोर्ट, एक्स-रे आदि साथ लेकर आना होगा।
ह्रदय रोग के मरीज ईसीजी रिपोर्ट, इको कार्डियोग्राफी, एक्स-रे एवं लिपिड प्रोफाइल की जांच पहले से करवाकर साथ लाएं, अन्यथा चिकित्सा करना संभव नहीं होगा। सभी रोगियों को एक माह की दवाई निशुल्क वितरित की जाएगी। जरूरतमंद रोगियों का शूगर एवं ब्लड प्रेशर पॉल्मनरी फंक्शन, एंडोस्कॉपी, ओरल केंसर टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजों का अहमदाबाद के साल हॉस्पिटल, पारीख्स हॉस्पिटल तथा किडनी हेल्थ हॉस्पिटल में रियायती दरों पर उपचार करवाया जाएगा। शिविर में 18 मार्च को दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम पांव (जयपुर फुट), श्रवण यंत्र एवं बैसाखी भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर के सहयोग से निशुल्क प्रदान की जाएगी।
शिविर में कार्डियक सर्जन डॉ. अनिल जैन ह्रदय रोग, ह्रदय के वाल्व, बायपास सर्जरी, डॉ. डिम्पल पारेख घुटने एवं कूल्हे की जांच के लिए रोबोट द्वारा घुटना प्रत्यारोपण, स्पाइन फेलो डॉ. सुबिर जवेरी रीढ की हड्डी, कमर एवं गर्दन का दर्द, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय राजपूत पेट, आंत व लिवर, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. शालीन शाह सिरदर्द, नस, मिर्गी के दौरे, कंपन्न, हाथ-पैर में कमजोरी, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. आर.के. मांडोत किडनी रोग, डायलिसिसि एवं किडनी ट्रांसप्लांट, पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. अजय जैन फेंफडों से संबंधित रोग, अस्थमा एवं टीबी, जनरल फिजिशियन डॉ. नवीन डी. खिमेसरा रक्तचाप, थायराइड, ह्रदय रोग, सांस व अन्य बीमारियों, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सिकंदर राठौड चर्म रोग संबंधी, पीडिएट्रिक्स डॉ. अंकित मेहता बच्चों से संबंधित रोग, एंडोक्रायनोलॉजिस्ट डॉ. हिरेन पट डायबिटीज, थायराइड एवं हार्मोन, डेंटिस्ट डॉ. मनीष शाह दांतों से संबंधित रोग, यूरोलोजिस्ट डॉ. केतू पारेख पथरी, प्रोस्टेट व मूत्र रोग, गायनोलॉजिस्ट डॉ. निमिता शाह स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों पर निशुल्क परामर्श देंगे।

(नरेन्द्र गोखरू)
मो. 853॰॰21665


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.