संसदीय सचिव की नाराजगी के बाद शिलालेखों से हटाए कागज

( 11011 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 18 14:03

संसदीय सचिव की नाराजगी के बाद शिलालेखों से हटाए कागज लोकसभा के उपचुनाव की आचार संहिता खत्म हुए डेढ़ माह से अधिक हो गया। बावजूद इसके पुष्कर के राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में लगे शिलान्यास व लोकार्पण के शिलालेख से अखबारी कागज नहीं हटाए गए। इस पर संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर की तथा तत्काल पेपर हटवाए।
जानकारी के अनुसार गत जनवरी माह में हुए लोकसभा उपचुनाव की आचार संहिता की पालना में जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों में मंत्रियों व राजनेताओं के नाम के लगे शिलान्यास व लोकार्पण के शिलालेखों को पुराने अखबारों अथवा कपड़ों से ढका गया था। आचार संहिता खत्म होने के साथ ही अमूमन सभी शिलालेखों से पेपर व कपड़े हटा दिए गए। लेकिन पुष्कर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत के नाम के दो शिलालेख गुरुवार की दोपहर तक ढंके हुए थे। इन ढंके हुए शिलालेख पर गुरूवार की दोपहर पशु चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए संसदीय सचिव रावत की नजर पड़ गई। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.