कार्यालय स्वीप प्रभारी अधिकारी एव मुख्य आयोजना अधिकारी

( 10645 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 18 12:03

कार्यालय स्वीप प्रभारी अधिकारी एव मुख्य आयोजना अधिकारी सबल अभियान के तहत युवा मतदाता पंजीकरण हेतु जागरुकता प्रतियोगिता आयोजित


राज्य सरकार के निर्देषानुसार निर्वाचन विभाग के द्वारा अपंजिकृत मतदाताओं के पंजीकरण हेतु चलाए जा रहे सबल अभियान की स्वीप जागरुकता गतिविधिय के तहत युवा समुदाय हेतु जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न संस्थानों में मतदाता पंजीकरण हेतु जागरुकता प्रतियोगिता का आयोजन सतृत रुप से जारी है।इसी क्रम में महाराणा मेवाड पब्लिक स्कुल में प्रषासन द्वारा भावि मतदाता हेतु सबल अभियान के तहत प्रतियोगिताए आयोजित की गई जिसमें प्रधानाघ्यापक डा.ब्रजराज सिंह बागला तथा स्वीप प्रकोष्ठ से मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे ।


स्वीम प्रभारी अधिकारी पुनीत षर्मा ने बताया कि सबल अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण को अभिप्ररित करने के लिए महाराणा मेवाड पब्लिक स्कुल में हिन्दी ष्लोगन अंग्रेजी ष्लोगन , आषुभाशण एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें युवाओ ने जोष एवं उमंग के साथ भाग लिया।


प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे है ः




हिन्दी ष्लोगन - षारदा आमेटा प्रथम , भावश्री जैन द्वितीय, निहारीका पुरोहित , अनमोल सेनी ततीय
आषुभाशण- नंदनी बेराठी प्रथम,पदमिनी रोठौड द्वितीय, अनमोल सेनी ततीय , नंन्दीनी गर्ग ततीय
रंगोली - आंचल परमार,हर्शिका कपूर , वेदान्त पोरवाल अदनान जुकरवाला प्रथम
सौरभ गुप्ता , मुस्कान पंडित द्वितीय, लगना षर्मा, षीतल चुडावत ततीय
अंग्रेजी ष्लोगन - अनमोल सेनी प्रथम,नंदनी बेराठी,करमेन्दु अग्रवाल द्वितीय, निहारीका पुरोहित, लाभान्विता आमेटा ततीय रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.