लंबे समय तक रैपर में नहीं रखें खाना, बढ़ता है मोटापा

( 26203 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 18 15:03

लंबे समय तक रैपर में नहीं रखें खाना, बढ़ता है मोटापा पीएफएएस कैमिकल की मात्रा बढ़ने पर भी डाइटिंग के बाद महिलाओं का वजन बढ़ता है। हाल ही में पीएलओएस मेडिसिन की एक स्टडी में यह सामने आया है। जबकि अभी तक इस कैमिकल को कैंसर, फर्टिलिटी और थॉयराइड डिसफंक्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था। लंबे समय तक रैपर्स में फूड और पॉपकार्न जैसे आइटम्स रखने पर फ्लोरिन बनता है। यह पीएफएएस कैमिकल बनने का एक संकेत हैं। स्टडी के मुताबिक, ज्यादा और लंबे समय तक पुराने नॉनस्टिक पैन के इस्तेमाल से भी यह कैमिकल रिलीज होता है। बॉडी में इसके जमने से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.