धर्म ध्वजारोहण, तुलसी पूजन कर वितरित की गयी

( 14741 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 18 13:03

धर्म ध्वजारोहण, तुलसी पूजन कर वितरित की गयी धर्म ध्वजारोहण, तुलसी पूजन कर वितरित की गयी त्रिलोकी पताका
आओ साथ में चले सामाजिक समरसता संकल्प पद यात्रा करेगी भावपूर्ण विदाई विक्रम साधारण संवत २०७४ की
नव संवत्सर कार्यक्रमों की व्यापक तैयारियों में जुडा सर्व समाज
बोहरा समुदाय सामाजिक समरसता पदयात्रा से पहले बैंड की प्रस्तुति देकर देगा सांप्रदायिक सौहार्द्रता का संदेश
आज (दिनांक ः १५ मार्च गुरूवार) सूरजपोल पर होगी भारत माता आरती
इस्कोन भक्तगण देंगे कीर्तन की प्रस्तुतियां आज
उदयपुर १४ मार्च। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर, व सर्व समाज, संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में नव संवत्सर कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में धर्म ध्वजारोहण, तुलसी पूजन, तुलसी आरती कर ओम पताका वितरित की गयी।
नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि नव संवत्सर न सिर्फ हिंदू के आस्थाओं का पर्व और उत्सव का प्रारंभ काल है वर्णन हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से चैत्र प्रतिपदा का शुभारंभ काली मिर्च, मिश्री और नीम की कोपले से करते है तथा तुलसी के पौद्ये पर नए वस्त्र धारण कराते है। इसी संदेश को देने के लिये आज महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में १०१ पौधे तुलसी के वितरित किये गये तथा तुलसी पूजन कर तुलसी आरती की गयी तथा त्रिलोकी पताका वितरित की गयी।
इस अवसर पर नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामलाल कुमावत, सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, कृष्णकान्त कुमावत, सार्वजनिक प्रन्यास महाकालेश्वर मंदिर के तेजसिंह सरूपरिया, चन्द्रशेखर दाधिच, नाहरसिंह, पुष्कर लौहार, डॉ. जयराज आचार्य, हरिशंकर तिवारी, शिवसिंह सोलंकी, मनोज कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आओ साथ में चले सामाजिक समरसता संकल्प पद यात्रा करेगी भावपूर्ण विदाई विक्रम साधारण संवत २०७४ की
इस वर्ष नववर्ष समारोह समिति आओ साथ चले का नारा देकर दिनंाक ः १७ मार्च को हाथीपोल से जगदीश चौक तक निकलने वाली सामाजिक समरसता संकल्प पद यात्रा एक अद्भूत संदेश देते हुये विक्रम संवत २०७४ को भावपूर्ण विदाई देगी। नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि इस वर्ष इस कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिये सभी समाज संगठनों से इसी कार्यक्रम पर अधिक जोर देकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्मवान किया गया है। इस संकल्प यात्रा के लिये आज विभिन्न समाजों से सम्फ करते हुये शिवसिंह सोलंकी,भूपेन्द्र सिंह भाटी,पुष्कर लौहार आदि ने विभिन्न क्षेत्रों में समाजों के लेागों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक सामाजिक समरसता सांस्कृतिक चेतना संकल्प पद यात्रा में भाग लेकर एक इतिहास रच तथा विक्रम संवत २०७४ साधारण संवत को भावपूर्ण वदिाई दे। पैदल चलकर झंडिया फहराते हुये जगदीश मन्दिर तक यात्रा पहुँचेगी तथा वहाँ से ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा सप्त ज्योति चेतना यात्रा में परिवर्तित होकर गणगौर घाट पहुँचेगी जहाँ भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बोहरा समुदाय सामाजिक समरसता पदयात्रा से पहले बैंड की प्रस्तुति देकर देगा सांप्रदायिक सौहार्द्रता का संदेश
राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने जानकारी देते हुये बताया कि बोहरा समुदाय स्वयं पहल कर सामाजिक समरसता यात्रा से पहले १७ मार्च हाथीपोल पर होने वाले त्रिवेणी महासंगम के अवसर पर सायं ६बजे से ७ बजे तक अपने समुदाय की बैंड की प्रस्तुतियों के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द्रता का संदेश प्रदान करेगा। उनके इस प्रयास का अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति ने स्वागत करते हुये कहा कि इसी तरह अन्य संगठन भी आगे आ रहे है।
जयराज आचार्य ने बताया कि अब तक मिली जानकारी अनुसार पूरे देश में २३० से अधिक केन्द्रों पर करीब ७७ प्रान्तीय समन्वयकों के माध्यम से नव संवत्सर के आयोजन होंगे। यह अपने आप में उपलिब्ध है।
आज (दिनांक ः १५ मार्च गुरूवार) सूरजपोल पर होगी भारत माता आरती
इस्कोन भक्तगण देंगे कीर्तन की प्रस्तुतियां आज
संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि आज १५ मार्च सूरजपोल चौराहें पर सायं ६.३० बजे अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के साथ मिलकर बजरंग सेना भारत माता पूजन व भारत माता की महाआरती का आयोजन करेंगे। भारत माता की महाआरती सुप्रसिद्ध अवीन्द्र नाथ टैगोर की कृती जो प्रथम भारत माता का चित्र है उसकी महाआरती की जायेगी।
इस अवसर पर इस्कोन भक्तगणों भारतमाता आरती से पहले कीर्तन की प्रस्तुति देंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.