परचम कुषवाई के साथ जलालषाह बाबा का दो दिवसीय उर्स

( 6624 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Mar, 18 12:03

परचम कुषवाई के साथ जलालषाह बाबा का दो दिवसीय उर्स दुनिया को अपने माल पे षोहरत पे नाज है,
हमकों तो ख्वाजा तेरी हुकूमत पे नाज है..
उदयपुर। चमनुपरा हाथीपोल स्थित जलाल षाह बाबा का दो दिवसीय मंगलवार से बाद नामजे जौहर परचम कुषाई की रस्म के साथ प्रारम्भ हुआ। बुधवार को बाद नमाजे अस्र कुल की फातिहा के साथ उर्स सम्पन्न होगा। रात को गुसल की रस्म अदा की गई।
चमनपुरा स्थित जामा मस्जिद कमेटी के सदर अज्जु भाई मुजीबुद्दीन खान ने बताया कि तत्पष्चात बाद सरकार की हाजरी में नमाजे ईषा औलमाए कीराम के नुरानी बयानात पेष हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेष के बरेली षरीफ के हजरत अल्लामा मुफ्ती मुजम्मिल हुसैन रिजवी,विषिश्ठ अतिथि जोधपुर के अल्लामा मौलाना मोहम्मद इदरीस रजा खां, उत्तरप्रदेष के बदायुं षरीफ के षायरे इस्लामगुलाम गौंस गजाली ने नाते कलाम एवं तकरीरें पेष की।
इस्लामगुलाम गौंस गजाली ने नाते कलाम दुनिया को अपने माल पे,षोहरत पे नाज है, हमकों तो ख्वाजा तेरी हुकूमत पे नाज है., कोई मंसूर कोई बन के गजली आयें,उनके दरबार से हो के सवाली आयें, कोई समझ न पायेगा रूतबा हुसैन का..पेष किये। कुल की फातिहा की रस्म अदा की गई।
इस अवसर पर मुफ्ती मुजम्मिल हुसैन रिजवी, मोहम्मद इदरीस रजा खां, एवं मौलाना षकीरूल कादरी फैजी ने तकरीरें पेष करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की सर जमी पर इन्हीं औलिया ए कीराम ने अमन व षंाति का पैगाम दिया और हमें अल्लाह रसूल तक पंहुचनें का रास्ता बताया। इस अवसर पर सभी देष में अमन व चैन की षंाति दुआ की।
कमेटी के सचिव मोहम्मद नसीर खां ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन बाद नमाज जौहर की कुल की रस्म अदा की जायेगी तथा बाद नमाजे अस्र के कुल की फातेहा होगी जिसमें हजारों जायरीन उमडेंगे। फोतहा के बाद सभी जायरीनों को तबुर्रूक तकसीम किया जायेगा।
बुधवार को हाजी चंाद मोहम्मद रंगरेज मोहम्मद आसिफ बुलबुले मेवाड तथा ख्ंाजीपीर के तुतिए बाग रिसालत अब्दुल हाफीज कादरी नाते पाक पेष करेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जामा मस्जिद चमनपुरा के खतीबो इमाम जेरे सदारत माजिद हुसैन रिजवी, कार्यक्रम समन्वयक पुराना रेलवे स्टेषन उदयपुर के खतीबो इमाम जुलकरनैन होंगे।
इस अवसर पर कमेटी सदर अज्जू भाई मुजीबुद्दीन खान, सचिव मोहम्मद नासिर खां, इलियास भाई, नायब सदर ईस्माइल भाई, नायब सचिव अब्दुल षकील,कोशाध्यक्ष अब्दुल जीमल खां,इकरामुद्दीन,सैय्यद आबिद अली, इदरीस खां,फिरोज खां, अलताफ सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.