रामदान चौधरी की १३५ वीं जयंति १५ मार्च को होगा प्रतिभावान बालक बालिकाओं का सम्मान

( 4142 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Mar, 18 12:03

बाडमेर किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति मारवाड के महामना, शिक्षा की अलख जगाने वाले,किसान छात्रावासों की स्थापना करने वाले, किसानों के हित के लिए लडने वाले रामदान चौधरी की १३५ वीं जयंति १५ मार्च को श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान स्टेशन रोड, बाडमेर में धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर बाडमेर जिले के जाट समाज के उन बालक बालिकाओं को नकद पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया जायेगा। जिन्होनें सत्र २०१६-१७ में माध्यमिक परीक्षा, उच्च माध्यमिक परीक्षा, स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोतर स्तर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए को संकायवार प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। अतः समस्त शिक्षाविद्धो, बुजुर्गो, अभिभावको, विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे प्रमाणित अंकतालिका मय प्रार्थना पत्र के साथ मुख्य किसान बोर्डिंग हाउस में आवश्यक रूप से दिनंाक १४ मार्च ३ बज तक जमा करवा दे। उसके पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। पुरूस्कार लेने के लिए विद्यार्थी को अभिभावक के साथ आना होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.