सरकार जन धन खातों की लिमिट बढावे-लक्ष्मण बडेरा

( 7430 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Mar, 18 12:03

कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर जन धन योजना में श्रमिकों के खाते खोले गये बैंक खातों की LIMIT बढ़ाने की मांग की है मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि सरकार ने गरीबों मजदूरों को बैंक से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री जन धन योजना में 30 करोड़ बैंक खाते खोले गये तथा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जन धन योजना में खोले गये खातों में राशि जमा करने की अधिकतम सीमा 49000 हजार रुपये रखी है जिससे राजस्थान में श्रमिक कल्याण मण्डल की कल्याणकारी योजना में विवाह सहायता योजना में श्रमिक को 51000 हजार की सहायता देय जन धन खातों की वजह से पचास से अधिक मजदूरों की सहायता राशि पिछले दो वर्षो से जनधन खातों में जमा नही हो सकी इसी तरह श्रमिक कल्याण मण्डल की शुभ शक्ति योजना में 55000 हजार की देय सहायता जनधन खातों में जमा नही हो रही है इसी तरह सिलिकोसिस पीड़ितों बीमारी को मिलने वाली एक लाख की सहायता राशि भी जनधन खातों में जमा नही हो पा रही हैं
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया अनुसूचित जाति व जन जाति के पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि भी जन धन खातों में जमा नही होने से सरकारी सहायता का समय पर लाभ नही मिल पा रहा है
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि सरकार की सहायता स्वीकृत होने के बावजूद प्रधानमंत्री जन धन योजना की बंदिशों ने श्रमिकों को सहायता से वंचित कर दिया |

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.