अखिल भारतीय नववर्ष समारोह

( 10883 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Mar, 18 11:03

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति
सप्त कलश, गणपति पूजन व घट स्थापना के साथ हुआ नववर्ष कार्यक्रमों का आगाज
आज (दिनांक ः १४ मार्च) महाकालेश्व मंदिर में होगा धर्म ध्वजारोण, तुलसी पूजन, ध्वजवंदन वितरण
उदयपुर । अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर, आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय व अन्य समाज, संगठनों के साथ ०७ दिवसीय नव सम्वत्सर के कार्यक्रमों का आगाज आज श्री राम मंदिर, आलोक संस्थान सेक्टर-११ में प्रातःकाल शुभ वेला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंगल गायन तथा आह्मवान के साथ हुआ।
सप्त कलशों को गंगाजल से धोकर उनका शुद्धिकरण करते हुये घट स्थापना की गयी। कलश पूजन नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने किया। इस अवसर पर घट स्थापना, गणपति पूजन श्री राम दरबार पूजन तथा नवग्रह पूजन का आयोजन कर सभी के लिये आने वाले विरोधकृत संवत २०७५ को मंगलकारी बनाने के लिये प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर आरती की जिसमें कृष्ण कान्त कुमावत, राजश्री गांधी, रामजी वार्ष्णेय, हरिशंकर तिवारी, मनीष तिवारी, कमलेन्द्रसिंह पंवार, शिवसिंह सोलंकी, भूपेन्द्रसिंह भाटी, शशांक टांक, निश्चय कुमावत, निहारिका कुमावत सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर विशेष रूप से निर्मित स्वर्ण आभा वाले कलशों को नववर्ष निमित्त तैयार किया गया है। इस अवसर पर हल्दीघाटी से लाई माटी महाराणा प्रताप को तिलक कर आह्मवान किया कि प्रताप के शौर्य और पराक्रम की गाथा जो मेवाड की धरोहर है जन-जन तक पहुँचे यह भी नववर्ष पर संकल्प लिया गया।
आज (दिनांक ः १४ मार्च) महाकालेश्व मंदिर में होगा धर्म ध्वजारोण, तुलसी पूजन, ध्वजवंदन वितरण
डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि नव संवत्सर न सिर्फ हिंदू के आस्थाओं का पर्व और उत्सव का प्रारंभ काल है वर्णन हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से चैत्र प्रतिपदा का शुभारंभ काली मिर्च, मिश्री और नीम की कोपले से करते है तथा तुलसी के पौद्ये पर नए वस्त्र धारण कराते है। इसी संदेश को देने के लिये आज (१४ मार्च) शाम ६ बजे महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में १०१ पौधे तुलसी के वितरित किये जाएंगे तथा तुलसी पूजन किया जायेगा तथा ओम पताका वितरित की जायेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.