कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय जैसलमेर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

( 34032 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Mar, 18 11:03

कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय जैसलमेर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह जैसलमेर। स्थानीय कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए विदाई एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। श्रीमती पुष्पा शर्मा व प्रधानाध्यापक वासुदेव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित २६ वें विदाई समारोह में बच्चों से मुखतिब होते हुए श्रीमती शर्मा ने कहा कि बच्चे किसी भी विद्यालय रूपी बगिया के पुष्प होते है और इन्ही नन्हे मुन्हे पुष्पों से बगिया यानी विद्यालय की सोभा होती है। उन्होंने कहा कि आज विदाई की वेला में ऐसा लगता है जैसे हमारे परिवार के कोई सदस्य हमसे बिछुडकर हमसे अलग हो रहे है,पर यह आवश्यक है और हमे चाहे भारी मन से ही सही इसे स्वीकार करना होता है। यह विदाई आपकी उन्नति व उच्च शिक्षा के लिए विदाई है इसलिए इस विदाई में खुशी के पल भी देखना चाहिए। वरिष्ठ अध्यापिका इंदु गोयल व प्रधानाध्यापक वासुदेव ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अध्यापिका श्रीमती रानी ने सस्वर विदाई देते हुए जिंदगी में कुछ कर दिखाने की बात कही। समारोह में कु अरफा बानु, परवीन शहनाज, प्रीति रॉय सहित अनेक बालिकाओं ने भी अपने विचार व अनुभव सांझा किये। कक्षा अष्टम के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय को दो छत पंखे भेंट दिए गए। कक्षा अष्टम की विदाई समारोह के लिए कक्षा सप्तम के विद्यार्थियों ने उपहार व अल्पाहार की व्यवस्था की तथा उन्हें तरह तरह के टाईटल देकर हंसी खुसी कुमकुम तिलक लगा कर विदा किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.