जिले की 384 ग्राम पंचायत खुले में शौच मुक्त, डिजिटल भुगतान में भीलवाड़ा देश में अव्वल

( 11514 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 18 16:03

जिले के सभी गांव खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सोमवार तक जिले की सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण करवा कर खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है। कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 87 हजार 146 शौचालयों का निर्माण करके ग्रामीण क्षेत्र को100 प्रतिशत ओडीएफ कर दिया गया है। इसमें से 4 लाख 11 हजार 333 शौचालयों का निर्माण एपीएल श्रेणी के परिवारों के लिए तथा 76 हजार 13 शौचालयों का निर्माण बीपीएल श्रेणी के परिवारों के लिए करवाया गया है। इसी प्रकार 85 हजार 914 परिवारों ने स्वयं के स्तर पर तथा शेष सभी शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत करवाया जा चुका है। जिले की पहली ओडीएफ होने वाली पंचायत समिति हुरडा है। शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का डिजिटल भुगतान करने के मामले में 142.88 करोड़ से अधिक का भुगतान करके देश में प्रथम स्थान पर है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.