अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति

( 9076 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 18 11:03

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति
केन्द्रीय कार्यालय ः आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-११, उदयपुर

सहेलियों की बाडी में प्रदर्शनी और रंगोली सजा कर देसी विदेशी पर्यटकों को दिया नव संवत्सर मनाने और कार्यक्रमों
उदयपुर , अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर, आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय व ,अन्य समाज, संगठनों के साथ ०७ दिवसीय नव सम्वत्सर के कार्यक्रमों में आमजन को आमंत्रित करने व जागरूक करने की दृष्टि से आज सहेलियों की बाडी में “अपना देश अपनी संस्कृति” प्रदर्शनी तथा संस्कृति के प्रतीक चिन्हों की रंगोली सजाकर विक्रम सम्वत् २०७५ विरोधकृत संवत के बारे में आमजन को जानकारी दी गयी।
प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुये नववर्ष समारोह समिति के सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने आमजन के साथ पर्यटकों को विरोधकृत सम्वत ्२०७५ की जानकारी दी और कहा कि इस संवत में असामाजिक तत्वों का सफाया होगा।
कार्यकर्त्ताओं द्वारा शंख, चक्र, गदा, कलश प्रतीक चिन्हों से बहुत सुन्दर रंगोली बनाकर आमजन को नव संवत्सर मनाने व कार्यक्रमों में आने का न्योता दिया गया।
आज (१३ मार्च) कलश व घट पूजन
डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आज श्रीराम मन्दिर, आलोक संस्थान सेक्टर-११ प्रातः १०.३० बजे कलश व घट पूजन के साथ में नव संवत्सर कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.