एसएमई आइपीओ बाउंड मैकपावर सीएनसी मशीन्स लि. में

( 12553 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Mar, 18 12:03

उदयपुर। राजकोट स्थित मैकपावर सीएनसी मशीन्स लि. (मैकपावर/कंपनी) के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में एंकरों का हिस्सा (एंकर पोर्शन) खुला और इसे सेबी पंजीकृत बंद अवधि वाले कैटेगरी ढ्ढढ्ढढ्ढ एआइएफ , ओल्ड ब्रिज के वैंटेज इक्विटी फं ड द्वारा सब्सक्राइब किया गया। ओल्ड ब्रिज कैपिटल-वैंटेज इक्विटी ने कंपनी में एंकर निवेशक के तौर पर 10 करोड रूपये निवेश कर 7.28 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
कंपनी ने एचएसबीसी म्यूचुअल फं ड के साथ 5.35 करोड रूपये का आइपीओ-पूर्व प्लेसमेंट भी सफ लतापूर्वक पूरा किया और एचएसबीसी एमएफ ने आइपीओ पूर्व प्लेसमेंट में कंपनी में 3.24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। वैश्विक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने एक बार फि र अपने पोर्टफ ोलियो में एसएमई स्टॉक के इस नये संकलन के साथ सबका ध्यान आकर्षित किया है। मैकपावर ने बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिये 42.56 करोड रूपये (आइपीओ पूर्व प्लेसमेंट सहित) के अपने प्रस्तावित आइपीओ के लिए एनएसई इमर्ज पर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) सौंप दिया है। प्रस्तावित आइपीओ 12 मार्च को खुलकर 14 मार्च को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 126 रूपये से 140 रूपये प्रति शेयर है और प्रति आवेदन लॉट साइज 1000 शेयर होगी। सार्वजनिक निर्गम से के जरिये जुटाई गई पूंजी का उपयोग बैकवर्ड इंटीग्रेशन फैसिलिटी की स्थापना में किया जायेगा ताकि व्यापक अर्थव्यवस्था को हासिल किया जा सके।
इस निर्गम के लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवायजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। कंपनी ने 26,15,000 इक्विटी शेयरों का आइपीओ लाने का प्रस्ताव रखा है जिसमें से 7,30,000 इक्विटी शेयर्स एंकर निवेशकों और 1,53,000 शेयर मार्केट मेकर के लिए आरक्षित हैं। इस निर्गम में कंपनी की लगभग 31 प्रतिशत निर्गम पश्चात चुकती इक्विटी शेयर पूंजी शामिल होगी। कुल 12,30,000 इक्विटी शेयर (एंकर पोर्शन सहित) जो कि जनता के लिए शुद्ध निर्गम का 49.96 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं, क्यूआइबी के लिए आरक्षित हैं और 3,70,000 इक्विटी शेयर यानि 15.03 प्रतिशत एचएनआइ श्रेणी और जनता के लिए शुद्ध निर्गम का 35.01 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व शेष 8,62,000 इक्विटी शेयर खुदरा निवेशक श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.