वंदना को ‘दीनदयाल एक्सीलेंस विमेन अवार्ड’

( 7066 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Mar, 18 11:03

 वंदना को ‘दीनदयाल एक्सीलेंस विमेन अवार्ड’
उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल को नई दिल्ली में सोशल ए6पावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन एवं ‘आओ साथ चले’ की ओर से महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में योगदान के लिए ‘दीनदयाल उपाध्याय एक्सीलेंस विमेन अवार्ड -२०१८’ प्रदान किया गया। संसद मार्ग स्थित पालिका भवन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के ऋम में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें यह अवार्ड वि8ा राज्य मंत्री शिव प्रताप शु1ला, शिक्षा राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह,पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा, सांसद ओम बिडला , सांसद मीनाक्षी लेखी, भाजपा के दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी व दीन दयाल शोध संस्थान के महासचिव अतुल जैन की उपस्थिति में प्रदान किया गया । कार्यऋम में सोशल ए6पावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन के संस्थापक राकेश कुमार, ‘आओ साथ चले’ के संस्थापक विष्णु मि8ाल,अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महास6मेलन के महासचिव सत्यभूषण जैन एवं एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर भी उपस्थित थे। कार्यऋम में ‘भारत के नव निर्माण में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर व्या2यानमाला का भी आयोजन हुआ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.