500 ग्रामीण महिलाओं को बांटे सेनेटरी नेपकिन

( 6225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Mar, 18 11:03

500 ग्रामीण महिलाओं को बांटे सेनेटरी नेपकिन
उदयपुर। वजूद एक पहिचान और रोटरी क्लब उदय ने आज मिलकर शोभा्रपुरा गांव की 500 महिलाओं को सेनेटरी नेपकिंस बांटे।
वजूद संस्थान की संस्थापक डॉ.ऋतु वै६णव ने बताया कि जीवन में स्वच्छता की बहुत महत्व है। उन्होंने महिलाओं आव्हान किया कि वे सेनिटरी नेपकिन्स का उपयोग कने के लिये प्रोत्सहित किया। इस अवसर पर बताया कि यदि मेन्सुरेरन माहवारी के दौरान सफेद का ध्यान नहीं राखा जाता है तो कैंसर जैसी बिमारी होने का बडा जोखिम ो जाता है। इसलिये सभी महिलाअे ंको पेका इस्तेमाल करना चाहिये।
शोाभागपुरा गांव की सरपंच कविता जोशी ने भी सभी महिलाओं को प्रोत्साहित किया किया और निकट भवि६य में संस्था और रोटरी क्लब उदय के साथ मिल कर अपना कार्यक्रम जारी रखेगी। वूजद संस्था ने रोटरी उदय के साथ मिलकर गांवों में इस प्रकार के कैंप और लगानें का आ८वासन दिया। रोटरी उदय के अध्यक्ष राजेश चुघ ने अंत में धन्यवाद दिया। इस अवसर पर दीपेश हेमनानी, पुरू६ाोत्तम दुबे सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.