एसएफआईओ ने चेयरमैन से पूछताछ की: भूषण स्टील

( 13405 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Mar, 18 11:03

नयी दिल्ली। ऋण बोझ से दबी भूषण स्टील ने आज कहा कि गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय( एसएफआईओ) ने कल कंपनी के चेयरमैन बृज भूषण सिंघल को पूछताछ के लिए बुलाया। कंपनी का कहना है कि यह पूछताछ1,000 करोड़ रुपये से अधिक के धन के हेरफेर मामले में की गई है। बीएसई ने इस बारे में कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था। भूषण स्टील ने कहा है, हां, सिंघल आठ मार्च2018 को एसएफआई के समक्ष हाजिर हुए। कारपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन आने वाली यह एजेंसी कंपनी में धन के कथित हेरफेर की जांच कर रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.