भारतीय किसान संघ मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

( 20346 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Mar, 18 14:03

भारतीय किसान संघ मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया भारतीय किसान संघ द्वारा जैसलमेर जिले की सभी तहसील इकाई पर एकसूत्री मांग के तहत मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्हें मुख्यतः किसानों की सभी समस्याओं से अवगत करवाया गया।जिसमे मुख्य निम्न थी (1) सभी कॄषि जिंसों के बाजार घोसित समर्थन मूल्य की अंतर कु राशि गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पे किसानो के खातों में जमा की जावे। (2)बजट में घोषित किसानों कु कर्ज माफी योजना बिना किसानों को श्रेणी में बाटे सभी किसानों को दी जाए। (3) 19 जून 2017 के आंदोलन के दौरान सरकार से हुई समझौता वार्ता में तय बिन्दुओ को लागू किया जावे ।
जैसलमेर तहसील के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री से जैसलमेर में गौ अभ्यारण की मांग भी की गई एवं जैसलमेर के किसानो मुफ्त बिजली और कम से कम 12 घंटे दी जाए।
ज्ञापन देने के लिए युवा प्रमुख मूलकरन चारन, दिलीप केवलिया, मदनसिंह, मिश्रीराम आदि गए ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.