विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण नहीं कर सकते अफसर

( 14302 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Mar, 18 11:03

जनता जिसको चाहती है उसे बुलाती है : राठौड़
दो बार भाजपा की जमानत जब्त हुई है : अंजू देवी
गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि जनता का पैसा जिन विकास कार्यों में लगा है, उनके शिलान्यास एवं उद्घाटन सरकारी अधिकारी नहीं कर सकते। जनप्रतिनिधियों को ऐसे कार्यक्रमों में बुलाया जाना चाहिए। सरपंच किसी कार्य का शिलान्यास या उद्घाटन करता है तो कोई गुनाह नहीं है। मेरे वार्ड का कार्यक्रम है। और मैं ही कर लूं तो इसमें क्या हर्ज है। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विधायक अंजू धानका ने कहा कि बस्सी क्षेत्र में शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि की अनदेखी की गई है। स्थानीय पार्षद ही विकास कार्यों का उद्घाटन करके चले आते हैं। कटारिया ने कहा कि कोई भी सरकारी अधिकारी शिलान्यास एवं लोकार्पण नहीं कर सकता। बस्सी विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नं 26 में विकास कार्यों का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य एवं संबंधित सरपंच की उपस्थिति में किया गया था एवं इस कार्यक्रम में कोई सरकारी अधिकारी उपस्थित नहीं था।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.