बड़ोदिया में 28 अप्रेल से बहेगी धर्म और ज्ञान की गंगा

( 28532 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Mar, 18 07:03

प्रतिष्ठा महोत्सव में होंगे गौसंत माही दीदी के प्रवचन

बड़ोदिया में 28 अप्रेल से बहेगी धर्म और ज्ञान की गंगा बड़ोदिया कस्बे में आगामी 28 अप्रेल से 2 मई तक आयोजित होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर स्वर्ण शिखर व पंचदेव प्रतिष्ठा महोत्सव तथा 51 कुंडीय महायज्ञ के तहत एक तरफ धर्म गंगा बहेगी तो दूसरी तरफ गौसंत माही दीदी के प्रवचनों के रूप में ज्ञानगंगा का भी अवगाहन होगा। महोत्सव में उपस्थिति के लिए आमंत्रण देने के लिए गए ग्रामीणों के दल को माही दीदी की तरफ से यह अनुमति प्रदान की गई।
इन दिनों बीकानेर जिले के देशनोक स्थित करणीमाता मंदिर में धर्मप्रभावना कर रही कस्बे की निवासी गौसंत माही दीदी को आमंत्रण देने के लिए प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष विनोद पानेरी के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों के दल ने मुलाकात की और प्रतिष्ठा महोत्सव में उपस्थिति के साथ प्रवचन के लिए आग्रह किया। माही दीदी ने प्रतिष्ठा महोत्सव व महायज्ञ के आयोजन पर खुशी जताई और 28 अप्रेल से 2 मई तक श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर परिसर में सायं 7.30 से 9.30 बजे तक प्रवचन के लिए अपनी सहमति प्रदान की। इस मौके पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार, खुमानसिंह सोलंकी, हीरालाल सुथार, वैद्य रमेश पाठक, पुरूषोत्तम सेवक, नारायण सुथार और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.