जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सेनेटरी नेपकिन वेंड़िग मशीन स्थापित ।

( 15364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Mar, 18 10:03

 जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सेनेटरी नेपकिन वेंड़िग मशीन स्थापित ।

जोधपुर । महिला कल्याण संगठन, उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर के सौजन्य से जोधपुर स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 पर महिला शौचालय में एक सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन को स्थापित किया गया । इस अवसर पर श्रीमती सुनीता अरोरा (अध्यक्ष), श्रीमती ड़ा श्रीवल्ली (उपाध्यक्ष), श्रीमती रिंकल भूतडा (उपाध्यक्ष), श्रीमती विनीया मीणा (सेक्रेटरी),श्रीमती गीता मीणा (कोषाध्यक्ष), एवं महिला कल्याण संगठन की अन्य महिला पदाधिकारी/सदस्यायें उपस्थित थी | मशीन का उद्घाटन स्टेशन पर कार्यरत वरिष्ट महिला कर्मचारी श्रीमति सुमन देवी द्वारा किया गया | जोधपुर रेलवे मंड़ल महिला कल्याण संगठन द्वारा उपलब्ध कराई गई मशीन की उपलब्धता के बाद जोधपुर स्टेशन पर महिला यात्रियों के लिए एक विशेष सुविधा उपलब्ध हो गयी है, महिला यात्री इस वेंडिंग मशीन में रु. 1/5/10 (कुल 10 रूपये) के सिक्के डाल कर एक सेनेटरी नेपकिन पैड प्राप्त कर सकती है साथ ही प्रयोग में लिए गये नैपकिन को पास में लगे इन्सिनार्टर द्वारा समाप्त किया जा सकता है | ये मशीन पर्यावरण अनुकूलित है इसी के साथ ही जोधपुर स्टेशन पर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओ के अन्तर्गत महिला यात्रियों के लिए एक और अच्छा कदम उठाया गया है |





साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.