यूएन लीबिया में दोबारा कार्यालय खोलेगा

( 14712 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Mar, 18 10:03

त्रिपोली। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहयोग मिशन (यूएनएसएमआईएल) के प्रमुख ने ऐलान किया है कि वह कई वर्षो बाद पहली बार लीबिया के पूर्वी शहर बेनगाजी में दोबारा कार्यालय खोलने जा रहा है। यूएनएसएमआईएल ने देश की बिगड़ रही सुरक्षा स्थिति की वजह से जुलाई 2014 में लीबिया में अपने कार्यालय से कर्मचारियों को वापस बुला लिया था। यूएनएसएमआईएल के प्रमुख घसन सलामे ने शुक्रवार को पूर्वी लीबिया के 60 से अधिक जनजातीय नेताओं के साथ बैठक के दौरान कहा, हम बेनगाजी में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय को दोबारा खोलने की तैयारियां कर रहे हैं और मैं आपसे बरका के लोगों के साथ दोबारा संबंध स्थापित करने का वादा करता हूं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.