वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में शिविर का आयोजन

( 16616 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 18 09:02

विधिक योजनाओं का लाभ लेकर अपने विवाद का निस्तारण कराएं - श्री नरेन्द्र कुमार

राजसमन्द राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सूर्यप्रकाश काकडा के निर्देशानुसार मंगलवार को वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, जो महिला या बच्चे हो, जो व्यक्ति न्यायिक अभिरक्षा में हो व जिसकी वार्षिक आय एक लाख पचास हजार रूपये से कम हो उसको तत्काल विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिसका खर्चा राज्य सरकार वहन करती है।

विविध योजनाओं की दी जानकारी

शिविर के दौरान श्री नरेन्द्र ने पीड़ित प्रतिकर अधिनियम, महिलाओं एवं बालकों के अधिकारों, घरेलू हिंसा अधिनियम, वृद्धावस्था पेंशन एवं वृद्ध नागरिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को पॉलीथीन के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया तथा पॉलीथीन केरीबेग्स के प्रयोग की रोकथाम हेतु प्रोत्साहित किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.