शिकायत की रसीद ले,कारवाई से परिवादी को होगी सूचना

( 12361 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 18 10:02


बारां, जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि ग्रामवासी अपनी समस्या व षिकायत को अटल सेवा केन्द्र पर आकर लिखित में दर्ज करवाते हुए रसीद अवष्य प्राप्त कर लें। इससे उक्त प्रकरण राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज हो जाएगा और संबंधित विभाग द्वारा निष्चित समयावधि में उस पर कार्यवाही कर परिवादी को सूचित भी किया जाएगा। डॉ. सिंह शुक्रवार को पंचायत समिति छबड़ा की ग्राम पंचायत मूण्डक्या के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल के तहत आयोजित जनसुनवाई में ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं को दूरभाष के माध्यम से सीएम हेल्पलाईन 181 पर भी दर्ज करवा सकते हैं, षिकायत दर्ज करवाने के पष्चात उसमें सत्यता होने पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए परिवादी को राहत प्रदान की जाती है। इस मौके पर पात्र व्यक्तियों को उज्जवला योजना का लाभ सुनिष्चित करने, पेंषन वेरिफिकेषन का कार्य व आधार से लिंक करने के निर्देष भी दिए गए। जनसुनवाई मंे बिजली, पानी, सड़क, पेंषन, खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने आदि प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए गए। जनसुनवाई में राषन डीलर को खाद्य सुरक्षा सूची के पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न वितरण सुनिष्चित करने के निर्देष भी दिए गए। कलक्टर डॉ सिंह ने ग्रामवासियों को बैंक खाता खुलवाने, आधार व भामाषाह कार्ड बनवाने की बात कही, जिससे केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को सीधे बैंक खाते में सुनिष्चित किया जा सके। इस अवसर पर सरपंच, उपखण्ड अधिकारी नेकराम नागर, विकास अधिकारी डॉ. बृजेष पाराषर, तहसीलदार, पुलिस उपअधीक्षक, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामवासी आदि मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.