निगम के बाहर दिया धरना,मध्यस्ता से धरना समाप्त,

( 3830 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 18 10:02

पार्षद हुसैन ने निगम के बाहर दिया धरना, देर शाम महापौर की मध्यस्ता से धरना समाप्त, मंगलवार को आयुक्त से होगी चर्चा

कोटा केथुनिपोल चौराहे पर स्थित मस्जिद एंव मंदिरों के आस पास लगी अवैध गुमटियों से नगर निगम पिछले कई सालों से किराया वसूलता आ रहा है यह बात उस वक़्त सामने आई जब मस्जिद ,मंदिर के अतिक्रमण हटाये जाने की मांग को लेकर पार्षद मोहम्मद हुसैन शुक्रवार दोपहर 3 बजे नगर निगम के मुख्य द्वार के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए शाम 6 बजे महापौर महेश विजय पार्षद हुसैन से मध्यस्ता कर धरना समाप्त करने के लिए कह रहे थे तभी पुराना रिकॉर्ड देखा गया तो पता चला की एक गुमटी ने 2011 से अतिक्रमण नहीं हटाने का कोर्ट से स्टे ले रखा है और सभी गुमटियों का किराया नगर निगम कई वर्षों से वसूल रही है निगम द्वरा धार्मिक स्थलों के बाहर किये अतिक्रमण से किराया वसूली पर पार्षद मोहम्मद हुसैन ने आपत्ति जताई व किराये दारी निरस्त कर गुमटी वालों को कहीं और जगह देने की बात कही महापौर महेश विजय ने भी सहमती जताते हुए कहा की गुमटियां लगी गलत हैं उस पर उनकी किरायेदारी कैसे शुरू हुई इसे दिखवाएंगे हुसैन ने महापौर की मध्यस्ता से धरना समाप्त कर दिया मंगलवार को अयुक्त डॉ विक्रम जिंदल से महापौर के अध्यक्षता में केथुनिपोल मस्जिद, मंदिरों के आस पास से अतिक्रमण हटाने पर चर्चा कर कोई निर्णय लिया जायेगा इस मौके पर अरफिन खान, इमरान खान सद्दाम खान, अशोक खुब्चंदानी, सोनू शर्मा, समीउल्ला अंसारी, सब्बीर कुरैशी, हेमराज महावर, अरबाज खान, रिजवान, कालू सरफराज, अकील, मुन्ना अब्बासी, शफी मोहम्मद, सहित कई लोग मोजूद रहे|
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.