अन्ना हज़ारे को"आराध्य तीर्थ" पुस्तक भेंट

( 13415 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 18 09:02

अन्ना हज़ारे को"आराध्य तीर्थ" पुस्तक भेंट
कोटा। देश के जाने माने ख्याति प्राप्त सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हज़ारे को कोटा कार्यक्रमों के दौरान उन्हें "आराध्य तीर्थ" पुस्तक भेंट कर स्वागत किया।
लेखक एवम् पत्रकार और राजस्थान के जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंघल ने अपनी पुस्तक श्री करणी नगर विकास समिति के कार्यक्रम में भेंट की। डॉ. सिंघल ने पुस्तक के बारे में भी बताया। समिति द्वारा अन्ना हज़ारे के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
अन्ना हज़ारे ने अपने सम्बोधन में कहा कि कितनी पीड़ा होती है जब जन्म देनेवाले माँ बाप को बच्चे वृद्धवस्था में वृधाश्रम में छोड़ जाते है। उन्होंने कहा कि यहाँ किये जा रहे समाज सेवा के कामों से समाज को सम्बल मिलता है और उनको भी अधिक काम करने की ऊर्जा मिली है।समिति की और से उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर स्व्तंत्रता सेनानी आनंद लक्ष्मण खांडेकर, समाज सेवी, गणमान्य नागरिक,संस्था के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.