पर्यावरण संरक्षण को लेकर ई रिक्शा किया शुरू

( 14338 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 18 09:02

पर्यावरण संरक्षण को लेकर ई रिक्शा किया शुरू उदयपुर,हाथीपोल से जगदीश चौक तक यातायात दबाव को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा वन वे बनाया गया है जिससे ग्राहको को इन इलाकों में कही भी खरीददारी करने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राहकों की इसी परेशानी को देखते हुए और इको वाहन के उपयोग से पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से घंटाघर स्तिथ हर्षा ज्वेलर्स द्वारा ई रिक्शा चलाया गया है। हर्षा ज्वेलर्स के चंद्रेश मेहता ने बताया कि शोरूम पर आने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए हाथीपोल से शॉप तक ग्राहकों को निशुल्क लाया और ले जाया जाएगा। ई रिक्शा को हरी झंडी देकर रवाना करते सर्राफा होलसेल एसोसिएशन के संरक्षक यशवंत आंचलिया ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है जिससे ग्राहकों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा। आंचलिया ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा भी ग्राहकों की सुविधा के लिए 3-4 ई रिक्शा चलवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। ई ऑटो रिक्शा के हाथीपोल चौराहा पर शुभारम्भ के दौरान उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा की पत्नी राजकुमारी मीणा, राहुल सिंघटवाड़िया, मदन सोनी, दौलत सिंह मोजवत, फातिमा गलियाकोटवाला, रेणु मेहता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.