1200 km/hr की रफ्तार से चलेगी हाइपरलूप पॉड

( 14568 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 18 08:02

1200 km/hr की रफ्तार से चलेगी हाइपरलूप पॉड दुबई के यात्रियों को जल्द ही एक नयी परिवहन प्रणाली का आनंद लेने का मौका मिलेगा. वर्जिन हाइपरलूप वन के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन ने दुबई सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के साथ मिल कर हाइपरलूप पॉड का एक पूरा मॉडल गुरुवार को लोगों के सामने पेश किया. इस हाइपरलूप की अधिकतम रफ्तार 1,200 किलोमीटर होगी, जो विश्व के दो सबसे महंगे शहरों दुबई और अबूधाबी को जोड़ेगी.

इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 140 किमी है. हाइपरलूप इस दूरी को सिर्फ 12 मिनट में तय करेगी. इस पॉड के मॉडल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी रही. 2020 से दुबई में इस हाइपरलूप का परिचालन शुरू हो जायेगा. परिवहन के लिए यह क्रांतिकारी साबित होगा.
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.