अमेरिका मई में यरूशलम में नया दूतावास खोलेगा

( 10172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 18 08:02


वा¨शगटन । अमेरिका दशकों पुरानी अपनी नीति में बदलाव करते हुए मई महीने में यरूशलम में नया दूतावास खोलेगा और संयोगवश यह इस्रइल की 70वीं वर्षगांठ के समय होने जा रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, यरूशलम दूतावास वाणिज्य दूतावास की इमारत में काम करना शुरू करेगा और वर्ष 2019 के अंत तक इसे नई इमारत में खोला जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हैदर नौरत ने संयोगवश इस्रइल की 70वीं वर्षगांठ के समय ऐसा होने पर कहा, हम इस ऐतिहासिक कदम को लेकर खुश हैं और मई महीने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा, अंतरिम दूतावास में राजदूत के कार्यालय जगह होगी और सीमित संख्या में स्टॉफ होगा। वर्ष 2019 के अंत तक दूतावास नई इमारत में खोला जाएगा। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिसम्बर में यरूशलम को इस्रइल की राजधानी घोषित किया था। इस निर्णय से अमेरिका के सहयोगी अरब देश भी नाराज हो गए। किसी भी अन्य देश ने यरुसलम को इस्रइल की राजधानी के रूप में मान्यता नहीं दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.