भारतीय महिला टीम:टी-20 सीरीज 3-1 से जीती

( 22474 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 18 08:02

केपटाउन । अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (62) की बेहतरीन अर्धशतक के बाद शिखा पांडे और रूमेली धार की तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारतीय महिला क्रि केट टीम ने यहां दक्षिण अफ्रीका को पांचवें और निर्णायक ट्वंटी-20 मैच में शनिवार को 54 रन से हराकर पांच मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज 3-1 से जीत कर इतिहास रच दिया। सीरीज का चौथा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को 18 ओवर में 112 रन पर ढेर कर 54 रन से मैच जीत लिया और 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के एक ही दौरे पर दो सीरीा जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन गई हैं। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले आस्ट्रेलिया में ट्वंटी-20 सीरीज जीती थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का मजबूत स्कोर बनाय। मिताली ने 50 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिताली का 13वां ट्वंटी-20 अर्धशतक है। 17 साल की जैमिमिा रोड्रिगेज ने 34 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 44 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 27 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 13 और वेदा कृष्णामूर्ति ने आठ रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजाने कॉप अयाबोंगा खाका और शबनम इस्माइल ने एक-एक विकेट झटके। भारत से मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 44 रन अंदर अपने पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद मेजबान टीम 112 रन पर ढेर हो गई। मारिजाने कॉप ने 17 गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत सर्वाधिक 27 रन बनाए। क्लोई ट्रोन ने 17 गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 25 रन का योगदान दिया। भारत के लिए शिखा ने 16 रन पर तीन विकेट, धार ने 26 रन पर तीन विकेट और राजेश्वरी गायकवाड ने 26 रन पर तीन विकेट हासिल किए। पूनम यादव को 25 रन पर एक विकेट मिला।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.