खण्डेलवाल इलेवन ने सलूम्बर इलेवन को २०६ रनो से हराया

( 12633 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 18 07:02

चार दिवसीय एडवोकेट प्रिमियम लीग २०१८

उदयपुर बार एसोसिएशन उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अधिवक्ता कि्रकेट मैच २०१८ के दूसरे दिन एमबी ए ग्राउण्ड व फिल्ड क्लब मैदान पर सेमी फाईनल के लिए दो दो मैच खेले गये। एमबी ए ग्राउण्ड पर खण्डेलवाल इलेवन व सलूम्बर इलेवन के बीच हुए पहले मैच का शुभारंभ सलूम्बर बार के पूर्व अध्यक्ष परमानन्द मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रदीप पालीवाल, पीसी जैन, अरूण व्यास, बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, प्रवीण खण्डेलवाल, महामंत्री चेतनपुरी गोस्वामी, सत्येन्द्र सांखला ने खिलाडयों का परिचय प्राप्त एवं टॉस कर किया।
ये टीमे पहची सेमीफाईनल में ः- आयोजन सचिव प्रवीण खण्डेवाल ने बताया कि शुक्रवार को क्वाटर फाई टीमे के बीच हुए पहले मुकाबले में खण्डेलवाल इलेवन ने सलूम्बर इलेवन को २०६ रनो से हराया। पहले खेलते हुए खण्डेलवान इलेवन में निर्धारित २० ओवर में १० विकेट खोकर २८७ रन बनाये। चतन चौधरी ने लगातार पांच छक्के लगाये। चौधरी ने ५४ गेंदो पर १६ चौके, ११ छक्के की मदद से १६१ रन बनाये। जबाव में सलूम्बर इलेवन की टीम लक्ष्य का पिछा करते हुए पूरी टीम १७ ऑवर ०४ गेंदो में ७१ रन बना पूरी टीम आउट हो गई। वही दूसरे मैच में चितौड इलेवन ने वल्लभनगर इलेवन को १४ रनो से, तीसरे मैच में उदावत इलेवन रूद्र इलेवन को ०२ विकेट से और चौथे मेच में माधव इलेवन ने मनीष इलेवन को २२ रनों से हरा फाईनल में अपनी जगह सुरक्षित की।
उप विजेता टीम को किया पुरस्कृत ः- महामंत्री चेतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार को हुए चारो ही मैच में उपविजेता रही टीम सलुम्बर इलेवन, रूद्र इलेवन, वल्लभनगर इलेवन, मनीष इलेवन के प्रतिभागियों को बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, महेन्द्र नागदा, प्रवीण खण्डेवाल द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.