उदयपुर में ‘एजीएल यूनिवर्स’ शोरूम का शुभारंभ

( 8204 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Feb, 18 17:02

  उदयपुर में ‘एजीएल यूनिवर्स’ शोरूम का शुभारंभ उदयपुर। भारत की सबसे बडी टाईल कंपनियों में से एक एशियन ग्रेनिटो इण्डिया लि. ने उदयपुर के शोभागपुरा सौ फीट रोड पर अपने पहले लार्ज फोर्मेट टाईल शोरूम ‘एजीएल यूनिवर्स’ का शुभारंभ किया। शोरूम का उद्घाटन एशियन ग्रेनिटो इण्डिया लि. के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक कमलेश पटेल, प्रबंध निदेशक मुकेश पटेल, एसोसिएट डायरेक्टर पंकज पटेल, एसोसिएट डायरेक्टर-ग्रेसटेक शौनक पटेल एवं एवीपी ग्रेसटेक राहुल शर्मा द्वारा किया गया।
कमलेश पटेल ने कहा कि 28॰॰ वर्गफीट में फैला यह शोरूम राजस्थान में कंपनी का पहला ‘एजीएल यूनिवर्स’ शोरूम है जो कंपनी की सम्पूर्ण टाईल रेंज डिस्प्ले करेगा। इसमें डिजिटल सेरेमिक वॉल एवं फ्लोर टाईल्स, ग्लेज्ड विट्रिफाईड एवं पॉलिश्ड ग्लेज्ड विट्रिफाईड टाईल्स, हेक्साकॉन टाईल्स, इंजीनियर्ड मार्बल एवं क्वार्ट्ज स्टोन शामिल हैं। एजीएल यूनिवर्स आधुनिक डिजिटल प्रिंटिंग टेकनोलॉजी में डिजिटल वॉल एवं फ्लोर टाईल्स, ग्लेज्ड विट्रिफाईड टाईल्स के सर्वश्रेष्ठ प्रीमियम डिजाइन पेश करेगा। उन्होंने कहा कि उदयपुर हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। आने वाले समय में हम राजस्थान में अपनी मौजूदगी को और अधिक सशक्त बनाएंगे। उपभोक्ताओं के साथ सीधे संफ द्वारा कंपनी की रीटेल बिक्री बढाने के उद्देष्य से नए शोरूम खोल रहे हैं। कंपनी ने अगले तीन सालों में अपनी रीटेल बिक्री को 5॰ फीसदी तक बढाने का लक्ष्य तय किया है, जो वर्तमान में 35 फीसदी है।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.